भागलपुर, देवरिया ( TFOI ) मईल थाना क्षेत्र के पिपरा मिश्र गांव के समीप स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान के पास अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के धनौती ढाला गांव निवासी लालू चौहान ( 27 ) पुत्र शंकर चौहान किसी काम से शुक्रवार की दोपहर पिपरा मिश्र गांव के समीप सरकारी देशी शराब की दुकान के तरफ गया था। किसी बात को लेकर दो युवक दुकान के सामने उससे उलझ गए।
विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक युवक असलहा निकाल कर लालू को गोली मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
Discussion about this post