UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का बजट आज 5 फरवरी को पेश हुआ. CM योगी की मौजूदगी में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यूपी बजट 2024 पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए. वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट का आकार 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए है, जिसमें 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने योगी सरकार का यह 8वां बजट पेश किया हैं.
महिला और बाल विकास के लिए किए बड़े ऐलान
निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को देय पेंशन की धनराशि 500 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 रूपये कर दी गयी है. योजना में 2023-2024 में तृतीय तिमाही तक 31 लाख 28 हजार महिलाओं को लाभान्वित किया गया. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिकाओं को 6 विभिन्न श्रेणियों में कुल 15000 रूपये की सहायता प्रदान की जा रही है.वित्तीय वर्ष 2019-2020 से 2023-2024 तक 17.82 लाख लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया जा चुका है.
साउथ इंडिया में बेहद मशहूर हैं कॉफी की ये 7 वैरायटी.
किसानो के लिए भी किए बड़े ऐलान
किसानों पर एलान करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा डार्क जोन में नये निजी नलकूप कनेक्शन देने पर जो प्रतिबन्ध लगे थे उन्हें हटा लिया गया है. जिससे लगभग 1 लाख किसानों को सीधे फायदा हुआ.
वर्ष 2023 से 2024 में अक्टूबर 2023 तक लगभग 37 लाख किसानो के क्रेडिट कार्ड का वितरण कराया गया.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत 2022 से 2023 के लगभग 10 लाख बीमित किसानों को अक्टूबर 2023 तक 831 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया.
रोजगार पर विशेष ध्यान
एम0एस0एम0ई0 सेक्टर में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत अब तक 22 लाख 389 लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुये 1,79,112 रोजगार लाए गये.
एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के अन्तर्गत 13,597 लाभार्थियों को 1,92,193 रोजगार दिए गए.
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और एक जनपद एक उत्पाद कौशल योजना एवं टूलकिट योजना के अन्तर्गत लगभग 4.08 लाख रोजगार दिए गए.
प्रधानमंत्री जनधन योजना में UP सबसे आगे
वित्त मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश की जनता को वर्तमान में बैंकों की 19,705 शाखाओं, 2,28,544 बैंक मित्र एवं बी.सी. सखी तथा 17,852 ATM के जरिए बैकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में 9 करोड़ खातों के साथ UP देश में प्रथम स्थान पर है.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनान्तर्गत अब तक प्रदेश में 5 करोड़ 54 लाख नामांकन के साथ UP पहले स्थान पर है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनान्तर्गत अब तक प्रदेश में 1.90 करोड़ के नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है. अटल पेंशन योजना के तहत अब तक प्रदेश में 1 करोड़ 18 लाख नामांकन का अच्छा प्रदर्शन रहा है.