शहनेयाज़ अहमद
मडियाहू , जौनपुर।स्थानीय तहसील क्षेत्र के मेहंदी गंज में जश्ने गौसुल वरा व उर्स उमर अली शाह रहमतुल्लाह अलेह में मजार पर उर्स बड़े धूमधाम व अकीदत के साथ मनाया गया। जिसमें मौलानाओं ने तकरीर की मुफ्ती मोहिदीन अहमद हेशाम जाफरी भारत की एकता अखंडता व अमन भाईचारा के लिए दुआ मांगी गई।
- Advertisement -
जिसमें दूर-दूर से दर्शनार्थी आए हुए थे।
और भारी संख्या में लोगो ने उर्स पर कव्वाली व मजार परिसर में लगे मेले का भी आनन्द लिया।
जिसमें कव्वाल कैलाश दुबे और रियाज अहमद मड़ियाहूं ने नातिया कलाम और कव्वाली पेश किया ।