*बिरेन्द्र पाण्डेय*
*भागलपुर, देवरिया ( TFOI )*
लार रोड में चल रहे पाँच दिवसीय महादेव प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के तृतीय दिवस में भव्य तरीके से पंचांग पूजन, हवन ,जलाधिवास किया गया जिसके यज्ञाचार्य पण्डित मोहन जी मिश्र , के सानिध्य में हुआ सहयोगी पण्डित शेषमणि पाण्डेय जी पण्डित नन्हे बाबा जी,पण्डित मृत्युंजय मिश्र जी ,पण्डित देवेंन्द्र मिश्र (समाज सेवी ) यज्ञाचार्य ने बताया कि अनंत कोटि जन्म,जमानत,के पूर्ण प्राप्त होने से यज्ञ का सौभाग्य प्राप्त होता है ,भूत भावन ,भगवान शिव की आराधना,प्रार्थना ,मनन,चिंतन
मात्र से ही मानव जीवन का कल्याण हो जाता है ।सतयुग, त्रेता, द्वापर में हजारों वर्ष तपस्या के बाद संत,महात्मा,को भगवान का दर्शन मिलता था और मनोकामना पूरी होती थी लेकिन कलयुग में नाम मात्र से ही सभी मनोकामना,मनवांछित फल प्राप्त हो जाता है इस बीच सभी लररोड के भक्त ,गण उपस्थित रहे ।
Discussion about this post