![उत्तर प्रदेश के अधिकारी ने घूस में लिए नोटों के बंडल, वीडियो हुआ वायरल 1 Uttar Pradesh official took bundles of notes as bribe](https://thefaceofindia.in/wp-content/uploads/jet-form-builder/7c8fd7f63eeee957c3bb7f59ddb0976d/2023/12/IMG-20231202-WA0406.jpg)
बरहज। देवरिया खबर उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सरकारी अधिकारी के खुलेआम घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि किसी ने घूस लेने का घटनाक्रम मोबाइल के कैमरे में कैद करके वायरल किया है। बता दें ये अधिकारी अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का असिस्टेंट इंजीनियर है, जो नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वत ले रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि किस तरह से अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का यह अधिकारी कार में बैठकर रिश्वत ले रहा है।
सहायक अभियोजन अधिकारी बनी राखी यादव
सूत्रो के अनुसार, रिश्वत मांगने के मामले में फोन पर हुई बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें वह सीधे तौर पर रूपयों की डिमांड करता है। वीडियो और ऑडियो के वायरल होते ही शहर में सरकारी अधिकारियों के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। फिलहाल तो वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में होने वाले कार्यो पर लोगों ने सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।