राजा रतन सेन महाविद्यालय में आयोजित हुआ अंतर महाविद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता

Updated: 08/11/2023 at 8:15 PM
9a269da2-57c9-42b4-a837-0faa5aa30c83

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित अन्तर्महाविद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में दिनांक 08 नवम्बर 2023 को रतन सेन डिग्री काॅलेज, बाँसी, सिद्धार्थनगर में टेबल टेनिस (पुरूष) का आयोजन किया गया जिसमें शिवपति पी0जी0 काॅलेज, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर महाविद्यालय, बर्डपुर, सिद्धार्थनगर व रतन सेन डिग्री काॅलेज, बाँसी, सिद्धार्थनगर की टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। सिंगल का पहला मुकबला रतन सेन डिग्री काॅलेज, बाँसी, सिद्धार्थनगर व शिवपति पी0जी0 काॅलेज, शोहरतगढ़ के बीच हुआ जिसमें रतन सेन डिग्री काॅलेज की टीम विजयी हुई। डबल का मुकाबला रतन सेन डिग्री काॅलेज, सिद्धार्थनगर व सिद्धार्थ महाविद्यालय, बर्डपुर के मध्य हुआ जिसमें रतन सेन डिग्री काॅलेज, बाँसी की टीम विजयी हुई।

सिंगल में मोहम्मद रफीक, शिवपति पी0जी0 काॅलेज, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान विकास चन्द्र कन्नौजिया, तृतीय स्थान पर रत्नेश कुमार सिंह, रतन सेन डिग्री काॅलेज, बांसी, डबल में रतन सेन डिग्री काॅलेज, बांसी व द्वितीय स्थान पर सिद्धार्थ महाविद्यालय, बर्डपुर रही विजयी टीम को विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक तथा मुख्य अतिथि डाॅ0 प्रवीण कुमार मिश्र, लाल बहादुर शास्त्री पी0जी  काॅलेज, आनन्द नगर महराजगंज द्वारा मेडल पहनाकर, प्रमाण-पत्र व शील्ड प्रदान किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता के अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों को अशीर्वचन तथा प्राचार्य डाॅ0 संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 अरविन्द त्रिपाठी द्वारा किया गया। क्रीड़ा प्रभारी/संयोजक के रूप में श्री देवराज सिंह ने कार्य किया, रेफरी के रूप में श्री दौलत राम गुप्ता ने किया। प्रतियोगिता में प्रो0 अर्चना मिश्रा, डाॅ0 सुनीता त्रिपाठी, डाॅ0 संदीप पाण्डेय, डाॅ0 अखिलेश कुमार उपाध्याय, डाॅ0 राजेश कुमार यादव, श्री दयाशंकर, श्री रामबाबू, श्री देवेन्द्र प्रसाद, श्री मनोज कुमार सोनकर, श्री रविरेश सिंह, श्री यतीन्द्र नाथ मिश्र, श्री सौरभ, श्री राजेश सिंह, श्री सुरेश, श्री नन्द कुमार दूबे, श्री धु्रवपति यादव, श्री हरप्रीत, श्रीमती ज्ञानमती, श्री मनोज कुमार मौर्य आदि उपस्थिति रहे व खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

First Published on: 08/11/2023 at 8:15 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India