बिरेन्द्र पाण्डेय
भागलपुर, देवरिया ( TFOI ) सलेमपुर में सड़क निर्माण को लेकर गांधी चौक पर चल रहा धरना मंगलवार को 12वें दिन समाप्त हो गया।
एसडीएम ओम प्रकाश बरनवाल, सीओ कपिल मुनि सिंह, ईओ अंकिता सिंह, पीडबल्यूडी के एई, कोतवाल नवीन मिश्र आदि धरना स्थल पहुंचे। पांच सूत्रीय पत्रक को लेने के बाद दो महीने में गांधी चौक से हॉस्पीटल तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया। ईओ अंकिता सिंह ने घोषणा की कि खंभों पर विद्युत बल्ब लगवा दिया जाएगा और नाला-नाली की सफाई तेजी से कराई जाएगी।
आयोजक सुधाकर गुप्त ने कहा कि दो नही ढाई माह बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो पुन: आंदोलन शुरू किया जाएगा। धरना को कॉमरेड सतीश कुमार, बलविंदर मौर्या, शिव सागर जायसवाल, परमानंद भारती, गिरिजा शंकर पटेल, संजय गुप्ता, अनिल यादव, सुशील कुमार, शंकर, बहादुर प्रसाद, राजेश वर्मा, नगीना मिश्र, गोरख नाथ मिश्र, मदन यादव, देवेंद्र नाथ, रणजीत सिंह, प्रेमचंद यादव आदि ने संबोधित किया। संचालन संजय गुप्ता ने किया। आयोजक सुधाकर गुप्त ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Discussion about this post