देवरिया |सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षित एवं कौशल प्राप्त बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार के क्षेत्रों (जैसे इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर आदि) में रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी तथा नागरिकों को अपने द्वार पर ही स्थानीय सेवा (लोकल सर्विस) हेतु प्रशिक्षित एवं विश्वसनीय अभ्यर्थी उपलब्ध हो सकेंगे।
sewamitra.up.gov.in का विकास कराया गया है।
यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी ने देते हुए जनपद के समस्त सेवाप्रदाताओं एवं विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों से कौशल प्राप्त तथा हुनरमंद अभ्यर्थियों से अपेक्षा किया है कि वे अपना कौशल का सेवामित्र पोर्टल sewamitra.up.gov.in पर पंजीकरण कर लें, ताकि उन्हें जनपद में ही अपने सन्निकट क्षेत्रों में ही रोजगार उपलब्ध हो सके।
Discussion about this post