देवरिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पुर्व सद्स्य नागेंद्र शुक्ल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के एक मंत्री ने नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जो बयान दिया है, वो दिखाता है कि BJP बौखला गई है। भाजपा के पास कोई देश के विकास के लिए योजना नहीं है। भाजपा केवल देश में जातिवाद, हिंदू मुसलमान, नफरत की जहर घोल रही है, भाजपा देश को नफरत की आग में झोंक कर हिंसा फैलाना चाह रही है देश की जनता भाजपा के असली चाल और चरित्र को जान चुकी हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ऊपर इतना अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल एक केंद्रीय मंत्री कर रहा है और प्रधानमंत्री ने अभी तक इस मामले पर चुप्पी साध रखे हैं इससे साफ जाहिर है की प्रधानमंत्री जी खुद इस पर ऐसे भ्रष्ट मंत्रियों को अपना संरक्षण दे रखे हैं। शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री इस अपने मंत्री से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा ले और इस पर गंभीर रूप से कार्यवाही करे। शुक्ला ने कहा मोदी सरकार का एक मंत्री राहुल गांधी को आतंकवादी कह रहा है और अभी तक सरकार का कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।यानी कि सरकार भी मंत्री के इस बयान से सहमत है। साफ है कि ऐसी हिंसक बातें कहना BJP की फितरत बन गई है।
इस तरह की टिप्पणियों पर मोदी सरकार और BJP को माफी मांगनी चाहिए। शुक्ल ने कहा हरियाणा, और जम्मू कश्मीर के चुनाव में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस की देश में बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर गलत गलत बयानबाजी कर रही है