उत्तर प्रदेश

खेत की जुताई करने जा रहा ट्रैक्टर पलटा,एक की मौत,चालक घायल

भाटपार रानी, देवरिया। स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्राम करमुआ में बृहस्पतिवार को खेत की जुताई करने हेतु ट्रैक्टर लेकर जाते समय करमुआ तटबंध पर स्थित रेगुलेटर के समीप ट्रैक्टर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर पर बैठे किसान की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई वही चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
 ग्राम महुजा थाना भाटपार रानी निवासी 58 वर्षीय गांधी साहनी गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर लेकर करमुआ स्थित अपने खेत की जुताई कराने ले जा रहे थे । रास्ते में ग्राम करमुआ के छोटी गंडक नदी तटबंध के रेगुलेटर के आगे कुछ दूरी पर कच्ची सड़क के पास ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर पर बैठे गांधी साहनी तथा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। आस – पास के लोग दोनों को घायल अवस्था में लार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए ।जहां गांधी साहनी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल चालक को जिला अस्पताल भेज दिया।चालक का एक पैर टूट गया था।तथा सीने मे गंभीर चोट आई है। गांधी साहनी की मौत की खबर सुनते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक गांधी साहनी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा चालक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

बोलेरो व बाइक की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत

AddThis Website Tools
TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team