उत्तर प्रदेश

पराली जलाने वालों पर होगी कठोर करवाही -उप जिलाधिकारी

सिद्धार्थनगर। बुधवार को तहसील सभाकक्ष में राजस्व कर्मियों के बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी सदर डॉ ललित कुमार मिश्र ने कहा है कि पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ने कहा कि लेखपाल अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर किसानों को जागरूक करे कि पराली न जलाए। उपजिलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारियों से कहा कि ग्राम प्रधान, सचिव एवं कृषि विभाग के कर्मियों से समन्वय स्थापित कर खेत मे पड़ी पराली को गौशाला में पहुँचावे। जिससे पराली जलने की घटना पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।

उन्होंने ने कहा कि किसी के भी द्वारा पराली जलाई गई तो उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जुर्माना की धनराशि वसूली जाएगी।बैठक में तहसीलदार सदर देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक शीतल प्रसाद द्विवेदी, अम्बरीष, गयादीन मौर्य, लेखपाल राम करन गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, राहुल मणि त्रिपाठी, पंकज मिश्र, कमलेश पाण्डेय, श्रद्धा सुमन सिंह, प्रीती लता, प्रवीण शर्मा आदि उपस्थित रहे।
 
 

 

 

Diwakar Upadhyay

Share
Published by
Diwakar Upadhyay