माता दुर्गा के विशेष पूजन के कार्यक्रम में दुर्गा सप्तशती में वर्णित 108 नाम

Updated: 21/10/2023 at 8:43 PM
दुर्गा सप्तशती में वर्णित 108 नाम

बरहज। देवरिया  चंडी माता के मंदिर पर अष्टमी की रात में विशेष पूजन का आयोजन होता है अष्टमी तिथि पर प्रतिवर्ष माता के दरबार में रात्रि पूजन के लिए काफी संख्या में भक्तगण एकत्र होते हैं माता के विशेष पूजन के कार्यक्रम में दुर्गा सप्तशती में वर्णित दुर्गा के 108 नाम के अनुसार माता चंडी जी को नूतन वस्त्र के साथ 108 पुष्पों की माला 108 दीपक 108 नारियल 108 पान के पत्ते का बीड़ा इतने ही संख्या में फल फूल सिंदूर आदि से माता का  पूजा अर्चना किया जाता है व सवा मन हवन की सामग्री से हवन किया जाता है।

इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दूर-दूर से भक्त गण आते हैं। पूजन का कार्यक्रम आचार्य ओंकार नाथ तिवारी के द्वारा संपन्न कराया जाता है यह कार्यक्रम पूरी रात पूजन और हवन के साथ चलता रहता है भोर के ठीक 4 :00 बजे माता चंडी जी की भव्य आरती ढोल नगाड़ा घंट घड़ियाल के साथ भक्तगणों द्वारा धूमधाम से किया जाता है तत्पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न होता है कार्यक्रम में माता रानी मंदिर के भक्तगण उपस्थित रहते हैं। उक्त बातो की जानकारी विनय कुमार मिश्र के द्वारा दी ‌गई। 

श्री श्री वैष्णो सेवा समिति के द्वारा आयोजित किया गया फलाहार कार्यक्रम



First Published on: 21/10/2023 at 8:43 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India