उत्तर प्रदेश

11वीं की छात्रा ने पुल से नदी में लगाई छलांग मौत

बरहज । देवरिया बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत कपरवार रामजानकी मार्ग उग्रसेन सेतु से सोमवार की सुबह 11वीं की छात्रा ने पुल से नदी में छलांग लगा दी। वह गोरखपुर जनपद के तहसील गोला थाना बड़हलगंज क्षेत्र अंतर्गत पटना गांव की निवासी थी। उसका कहीं पता नहीं लग सका है। जानकारी होने पर पुल पर आसपास के लोग जमा हो गए।
पटना गांव निवासी पूर्णमासी की पुत्री निक्की उम्र लगभग(16) वर्ष कपरवार के एक इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा है। लोगों के अनुसार निक्की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली। वह अकेले पैदल ही स्कूल जा रही थी। इसी बीच उसने पुल पर अपना स्कूल बैग छोड़कर नदी में छलांग लगा दी।

उसे नदी में कूदते देख लोग जोर जोर से शोर मचाने लगे। किसी ने इसकी सूचना बड़हलगंज और बरहज के कपरवार पुलिस चौकी पर दी। जानकारी होने पर मौके पर सीओ बरहज अंशुमन श्रीवास्तव और दोनों थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। नदी में निक्की के छलांग लगाने को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा थी। जबकि किसी अनहोनी को लेकर परिजन दहाड़े मारने लगे। लोगों के अनुसार, छात्रा का बैग और उसके पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसे पुलिस अपने साथ ले गई है।वही लाश को ढूंढने के एन डी आर एफ की टीम लगाई गई है।

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया : प्रमाण पत्र एवं टूल-कीट किया गया वितरित 

प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी प्रकार की धन उगाही होगी अक्षम्य -डीएम

Basant Mishra

Share
Published by
Basant Mishra