TFOI LOGO
नानी के घर चार-पांच दिन पहले आया था राज
देवरिया। मईल थाना क्षेत्र के जिरासों गांव समीप पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन के द्वारा ननिहाल में आए बालक की एक्सीडेंट से मौत हो गई। बालक अपने नाना के घर गांव देवकली में 3 दिन पहले आया था।
सूत्रों के अनुसार राज बांसफोर पिता रिंकू बांसफोर पुरानी बरहज थाना बरहज जनपद देवरिया का निवासी था। जिसकी किसी वाहन द्वारा टक्कर से चोट लगने , गिरने से घायल हो गया। राज बांसफोर अपनी मां के साथ तीन दिन पहले नाना रुदल बांसफोर ग्राम देवकली मईल जनपद देवरिया आया था। सूत्रों का कहना है कि राज जिरासो ढाले पर किसी पिकअप में पीछे चढ़ गया। पिकअप से न उतर पाने के कारण पेट्रोल पंप के पास कूद गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस द्वारा भागलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण कर अमृत घोषित कर दिया। भागलपुर पुलिस चौकी के दीवान धर्मेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्करी हाउस भेज दिया।