देवरिया पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
देवरिया, कच्ची शराब के विरूद्ध दिनांक 20.07.2024 से चलाए जा रहे अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत दबिश देकर काफी मात्रा में लहन व भट्ठियों को नष्ट करते हुए कच्ची शराब की बरामदगी कर संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की, इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी जनपद देवरिया के पर्यवेक्षण में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अभियान के क्रम में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत संभावित स्थानों पर दबिस देते हुए कुल 186 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 800 लीटर लहन नष्ट करते हुए 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थानों पर कुल 19 अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी।