
देवरिया बलिया मऊ आस पास के जिलों मे बारिश से फसलें बर्बाद
भागलपुर देवरिया। आज करीब 1:00 बजे के लगभग से झमाझम बारिश होने ने लगी यह बारिश सन 2025 की पहली बारिश जो की आंधी तूफान के साथ आई। पेड़ पौधे तीतर भीतर हुए । साथ ही 2025 की या पहली बारिश फसलों को बर्बाद कर गई इन फसलों में गेहूं चना अरहर सरसों इत्यादि की फसल काटने वाली थी।
आपको बता दे कि इस गर्मी के मौसम में गेहूं फसल पक कर तैयार है। लोग कटाई कर रहे। इसमें मौसम का मिजाज बदला और सब कुछ बर्बाद कर दिया जो कटी फसल है वह पानी में तैर रही है। और जो खड़ी फसल है आंधी के चलते जमीन पर चिपक गई है अभी भी मौसम ख़राब है। भागलपुर धकपुरा नेमा, साहियागढ़, डुमरी, हत्वा, लार, सलेमपुर, तूर्तिपार दिवसीय, दुबारी, गजियापुर, सोनाड़ीह इत्यादि जगहों के आसपास के इलाकों में 2025 की यह पहले बारिश फसलों को बर्बाद कर दिया। किसानों के सामने असमय बारिश उनके अन्न को नुकसान पहुंचा कर बहुत बड़ी समस्याएं उत्पन्न कर दी हैं।