राजस्थान में 4 महीने में ठग लिए 3 अरब 36 करोड़ रुपये

Updated: 26/09/2024 at 6:49 PM
3 billion 36 crore rupees were cheated in Rajasthan in 4 months

राजस्थान के डीग जिले का मेवात इलाका साइबर ठगी का कितना बड़ा गढ़ है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 4 महीने में 74 गैंग ने ठगी करके 3 अरब 36 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। नगर थाने में दर्ज मामले के आरोपी आरिफ खान 13 करोड़ 50 लाख रुपये, कामा थाने में दर्ज मामले के आरोपी जावेद ने 11 करोड़ 69 लाख रुपये, कैथवाड़ा थाने में दर्ज मामले के आरोपी तालीम ने 7 करोड़ 85 लाख रुपये, सीकरी थाने में दर्ज मामले के आरोपी तैफूल ने 7 करोड़ 3 लाख रुपये की ठगी की है। इन्हें मिलाकर करीब 74 गैंग ने मार्च, अप्रैल, मई, जून महीने में 3 अरब 36 करोड़ रुपये की ठगी की है।

डीग जिले के डीग कोतवाली, कामां, सीकरी, नगर, पहाड़ी, खोह, कैथवाड़ा, जालूकी, जुरहरा, गोपालगढ़ इन थानों में साइबर ठगी के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। 90% ठगी अश्लील वीडियो के साथ लोगों की तस्वीर को मॉर्फ करके की गई है। इसके अलावा साइबर ठग सोशल मीडिया पर कार-स्पीड बाइक-महंगे फोन सस्ते दाम में बेचने का लालच देकर, वॉट्सऐप मैसेज पर लॉटरी का लालच देकर, ऑनलाइन सामान बुक करने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। इन मामलों पर लगाम लगाने के लिए भरतपुर रेंज आईजी के निर्देशन में ‘ऑपरेशन एंटी वायरस’ चलाया जा रहा है। 1 मार्च 2024 से शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक 200 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 700 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई के चलते अगस्त माह तक साइबर अपराध के मामलों में 69% की कमी आई है।

First Published on: 26/09/2024 at 6:49 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India