सिद्धार्थ नगर (यूपी)
जनपद में स्वतंत्रता दिवस के समारोह ग्राम से लेकर जिला स्तर पर आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों, शैक्षिक संस्थाओं आदि में ध्वजारोहण किया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में लोकप्रिय डीएम संजीव रंजन द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा उक्त अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों, अधिकारियों को संविधान में लिखित संकल्प लिया गया। उक्त अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पत्रकारों, अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि लम्बे संघर्ष एवं बलिदान के बाद के बाद 15 अगस्त 1947 को हमारे देश को आजादी मिली इससे शासन, प्रशासन की विशेषताओं एवं उद्देश्यों का पता चलता है। जहां इसमें प्रशासन चलाने के लिए केन्द्रीय राज्य और जिला स्तर के त्रिस्तरीय प्रशासनिक प्रणाली है, वही सभी वर्ग के लोगों अल्पसंख्यकों, कमजोर वर्ग के लोगों के विकास के लिए उनको मुख्य धारा में लाने के लिए अनेक प्राविधान किये गये है। हम सभी लोगों का पावन कर्तव्य है कि राष्ट्र नायकों को नमन करते हुये संविधान के अनुसार सभी को अपने स्तर से / प्रशासनिक स्तर से खुले मन से न्याय दिलाने का कार्य करें। हमारे संविधान में जहां मूल अधिकार दिये गये हैं वही पर मूल कर्तव्य भी दिये गये हैं इसलिए हमारा पावन कर्तव्य है कि राष्ट्र नायकों को नमन् करते हुए अपने अधिकारों व कर्तव्यों को जानें और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक पालन करें और राष्ट्र के निर्माण में, योगदान दें इस अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई देता हूं तथा अपने-अपने सरकारी दायित्वों के समयबद्वता, गुणवत्ता के साथ निर्वहन करने के लिए आहवान करता हूं तथा सभी को पुनः बधाई देता हूं। उक्त अवसर पर तथा एडीएम उमाशंकर सहित कार्यालय के अनेक सहायकों, कर्मचारियों आदि ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। इसके अलावा विभिन्न पटलों के सहायकों, प्रशासनिक अधिकारी, बार के पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, पुलिस कर्मी, पत्रकार, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
*तहसील डुमरियागंज में* एस डी एम परबेन्द्र कुमार व तहसीलदार आनन्द ओझा कीअध्यक्षता में झंडा रोहण किया गया इस मौके पर नायाब तहसीलदार सहित सर्किल के सभी काननगो एवं सभी लेखपालों की उपस्थिति रही
👇
*नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव एवं अध्यक्ष नपा अतीकुर्ररहमान राईनी की अध्यक्षता में झंडा रोहण किया गया इस मौके पर लिपिक हसन ताकिब रिज्वी, महंत मिश्र सहित भारी संख्या में सभी सुपरवाइजर, सफाई कर्मचारी, व सभासदों की उपस्थिति रही*
👇
*बिकास खंड कार्यालय में बी डी ओ व प्रमुख क्षेत्र पंचायत की अध्यक्षता में झंडा रोहण किया गया इस मौके पर एडीवो पं0 वृजेश गुप्ता सहित पटल सहायक व सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम प्रधानो की उपस्थिति रही*
👇
*साधन सहकारी समिति मे अध्यक्ष बासुदेव धर दूबे की अध्यक्षता में झंडा रोहण किया गया इस मौके पर सचिव सहित समिति के लेखाकार, संघ के लेखाकार सहित समिति के सदस्यों व आम जनमानस की उपस्थिति रही*
👇
*सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेंवा पर अधीक्षक डा0 श्रवण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में झंडा रोहण किया गया इस मौके पर सभी चिकित्सा अधिकारियों सहित भारी संख्या में एएनएम, जी एनएम की उपस्थिति रही*
👇
*सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिया मे अधीक्षक डा0 शैलेश मणि ओझा की अध्यक्षता में झंडा रोहण किया गया एम ओ सहित सभी कर्मचारियों की उपस्थिति रही*
👇
*निबंधन कार्यालय में झंडा रोहण किया गया इस मौके पर पटल सहायक सहित सभी वसीका नवीसों व आम जनता की उपस्थिति रही*
👇
*डाकघर कार्यालय पर पोस्ट मास्टर शैलेश मिश्र की अध्यक्षता में झंडा रोहण गया इस मौके पर पटल सहायकों सहित भारी संख्या में बी पी एम की उपस्थिति रही*