साइकिल सवार छात्रा रिमझिम कुशवाहा की मौत हो गई.बताया जा रहा है कि छात्रा के पिता रामनारायण और माता प्रेमकला भरौली की रहने वाले है | जिसकी उम्र 16वर्ष है तथा उसके दो भाई अतुल अमन छोटे है, पिता मजदूरी करके घर का भरणपोषण करते है, छात्रा स्कुल पढ़ने सोनूघाट स्थित जनता इंटर कॉलेज जा रहे थी अभी वो सलेमपुर रोड खुखुंदू थाना मुंडेरा बुजुर्ग के समीप संत निरंकारी भवन के सामने ही पहुंची थी की इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपने चपेट में ले लिया. चपेट में आने से छात्रा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई ,छात्रा की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया |परिवार की इकलौती पुत्री की मौत के बाद पिता सदमे में हैं तो बहन की दर्दनाक मौत से भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- ट्रेलर मे भारी पथर लदा हुआ बताया जा रहा है,मौके पर स्थानीय लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी , सूचना पर तत्काल पहुंचे थानाध्यक्ष नवीन चौधरी ने ट्रक को अपने कब्जे मे लेकर कार्यवाही हेतु साथ ही अन्य वैधानिक कार्रवाई शुरू की |बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया| चालक की तलाश की जा रही है।
Discussion about this post