उत्तर प्रदेश

हिंदी दिवस का हुआ भव्य आयोजन !

बरहज। देवरिया बरहज में लक्ष्य कंप्यूटर क्लासेज के संस्थापक दिव्या मद्धेशिया के द्वारा हिंदी दिवस के अवसर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को अंक पत्र वितरण किया गया साथ ही असहाय एवं गरीब बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया इस अवसर पर नगर पालिका बरहज गौरा के अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने प्रेस वार्ता कर लोगों से हिंदी के प्रति रुचि बढ़ाने की बात कही उन्होंने कहा की हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है देश विदेश के लोग हमारी भारतीय संस्कृति से सीख ले रहे हैं हमें आवश्यकता है कि आज के समय में जो छात्र-छात्राएं लैपटॉप कंप्यूटर से अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर रहे हैं उनसे हम कहेंगे कि वे लोग अपनी भारतीय संस्कृति को बनाए रखें और आगे बढ़ाने के लिए अर्जुन के समान अपना लक्ष्य साधे रहे।

डॉ प्रेम शंकर पाठक ने आज के परिवेश में हो रहे हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि यदि हम संकल्पित हो जाएं कि हमें अपनी संस्कृति और मातृभाषा हिंदी पर गर्व है तो कहीं हिंसा घटनाएं नहीं होगी लेकिन आज के युवा सोशल मीडिया में नकारात्मक रुचि रख रहे हैं जिससे कहीं ना कहीं हिंसात्मक घटना देखने को मिल रही है पहले एक व्यक्ति यदि कमाता था तो घर में 10 लोगों की आवश्यकता की पूर्ति होती थी और लोग आपस में भाईचारा बनाकर रहा करते थे लेकिन आज के समय में भाई ही भाई का शत्रु बना हुआ है यह अत्यंत ही चिंता का विषय है।

दिव्या मद्धेशिया ने बताया कि हमारा यह लक्ष्य है की हमारे समझ से कोई भी व्यक्ति कंप्यूटर की शिक्षा से दूर ना रहे। इसके लिए मेरे द्वारा असहाय एवं गरीब बच्चों को मुक्त में कंप्यूटर शिक्षा दी जाती है। हिंदी दिवस की अवसर पर शिक्षा जगत से डॉक्टर वेद प्रताप सिंह डॉक्टर मंजू यादव प्रेम शंकर पाठक रामबाबू प्रजापति एवं मीडिया जगत से विनय मिश्रा विशाल चौबे भगवान उपाध्याय राम लखन साहनी गजानंद मौर्य बसंत मिश्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं लक्ष्य कंप्यूटर छात्र-छात्राओं को सर्वाधिक अंक पाने पर किरण पाल पूजा यादव प्रिया उपाध्याय अंशिका सिंह सूरज खरवार आकाश निषाद शेखर मद्धेशिया अभिषेक सौम्या गॉड निकिता कुशवाहा पंकज मद्धेशिया सत्य प्रकाश यादव बलराम यादव मुस्कान सिंह इत्यादि छात्राओं छात्राओं को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा की दर्दनाक मौत!

शव बरामद न होने पर ग्रामीणों ने रास्ता किया जाम !

Ganesh Chaturthi 2023 : गणेश चतुर्थी का महत्त्व, शुभ मुहूर्त ऐवम पूजन विधि

Basant Mishra

Share
Published by
Basant Mishra