उत्तर प्रदेश

मूर्ति विसर्जन स्थलों पर तैनात रहेगी चिकित्सकीय टीम

देवरिया। दुर्गा पूजा व दशहरा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। 13 मुख्य मूर्ति विसर्जन स्थलों पर विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जायेंगे। जहां पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता के साथ चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी। इसके अलावा सम्बंधित चिकित्सा इकाई पर चिकित्सकों की 24 घंटे तैनाती रहेगी। सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान विसर्जन स्थलों पर सम्बंधित स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को पत्र जारी कर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती के लिए पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी सीएचसी व पीएचसी पर पांच-पांच बेड आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है। हर स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त दवाओं की आपूर्ति की गई है। सीएमओ ने बताया कि पाटनवा पुल, हेतिमपुर, महुआ पाटन, गोरया घाट, रुद्रपुर के सेमरोना, नारायनपुर, नदवार, सलेमपुर के चुनकी दक्षिणी, मेहरौना भाटपार के चुनकी उत्तरी, भाटपाररानी के भवानी छपरा, बरहज के कपरवार व भागलपुर मूर्ति विसर्जन स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकीय टीम तैनात की जाएगी। यह टीमें विसर्जन स्थल पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगी।

डाक्टर, फार्मासिस्ट, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व एंबुलेंस की ड्यूटी लगाई गई है। सम्बंधित स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में पैरासीटामॉल, एंटी डायरियल, एंटी ईमेटीक, एवीआर, एएसवी, आईवी फ्लूइड्स के साथ ओआरएस के पैकेट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये गए हैं। चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि अवकाश में भी मोबाइल आन रहेगा, जरूरत पडऩे पर कभी भी बुलाया जा सकता है। साथ ही 12, 13 व 14 अक्टूबर को एंबुलेंस विसर्जन स्थलों पर मौजूद रहेंगी।

TFOI Web Team