बरहज नगर पालिका की बड़ी लापरवाही।
वाहिद अंसारी की रिपोर्ट
तहसील बरहज जनपद देवरिया बरहज नगर पालिका की लापरवाही से एक हादसा होने से बचा। आपको बताते चलें पटेल नगर पश्चिमी वार्ड संख्या 18 इस वार्ड में यहां रहने वाले लोग इसको अनाथ मानते हैं, क्योंकि इस वार्ड का अगर निरीक्षण किया जाए तो इससे जुड़े बहुत सारे वार्ड अनेकों समस्याओं के घेरे में अभी भी हैं जिनका अभी तक कोई निदान न हो सका, क्षेत्र के लोगों का यह मानना है चुनाव के समय ही प्रतिनिधि इस वार्ड का निरीक्षण करने के लिए दिखाई देते हैं एवं बहुत सारे वादे भी करते हैं ।इसके बाद इस अनाथ वार्ड के विकास के लिए कोई दिखाई नहीं देता। इस भीषण गर्मी में जहां एक तरफ बिजली विभाग की तरफ से कटौती एवं खराबी की वजह से रात को भी बिजली गायब रहती है वही मेंन रोड से सरयू तट तक बरहज नगर पालिका की तरफ से सड़क के किनारे रोड लाइट का इंतजाम है ताकि रात के अंधेरे में उजाला रहे एवं इस रोशनी में लोग अपने घर तक आ जा सके। अक्सर इस वार्ड में नगर पालिका की तरफ से यह रोड लाइट का इंतजाम होने के बावजूद इस वार्ड में अंधेरा देखा जाता है। एवं कभी-कभी यह लाइट बेवजह दिन के उजालों में भी जलते रहते हैं। 9 जुलाई 2024 की रात इसी अंधेरे में सरयू तट जाने वाले रास्ते की तरफ कुछ बच्चे जा रहे थे लाइट होने के बावजूद भी बरहज नगर पालिका, के यह सारे लाइट बुझे हुए थे रास्ते में कुछ लोगों ने अपने घर के बाहर नगर पालिका के इस लाइट का भरोसा ना करते हुए रोशनी का इंतजाम किया हुआ है अंधेरा होने के बावजूद सरयू तट की तरफ जा रहे हैं बच्चे लोगों के घर के बाहर इस रोशनी की वजह से सर्पदंश से बाल बाल बच गए। बच्चों के चिल्लाने पर लोग घरों से बाहर आए और उस सर्प को बड़ी मुश्किल से मारा एवं बच्चों को उनके घर तक पहुंचाया। वार्ड के लोगों का यह कहना है बरहज नगर पालिका द्वारा इस वार्ड के लोगों से हाउस टैक्स जलकल टैक्स लिया जाता है क्या उन्हें इसका लाभ भी दिया जाता है या नहीं यह समस्या इस वार्ड के लोगों के लिए एक चिंता का विषय बन चुका है।