Bhadohi News in hindi :
भदोही। जनपद में इस समय देखा जा रहा है कि लोग आधार कार्ड संशोधन को लेकर काफी परेशान है। जहां भी आधार कार्ड को संशोधित किया जा रहा है। वहां पर लोगो की भारी भीड़ देखी जा रही है। लोगो का कहना है कि सुबह से लाइन लगाने के बावजूद भी शाम तक काम नही हो पाता है और बैरंग वापस लौटना पड़ता है। गोपीगंज क्षेत्र के गांधी निवासी विजय चन्द बिन्द ने बताया कि पोस्ट आफिस में लाइन लगाने के बाद भी काम नही हो पा रहा है। पोस्ट आफिस वाले भी निश्चित आधार कार्ड का संशोधन करने के बाद लोगो को वापस लौटा देते है। विदित हो कि इस समय किसान सम्मान निधि और पेंशन पाने वालों का आधार कार्ड मोबाइल से लिंक कराने की प्रकिया चल रही है।
इसको लेकर जनपद के तमाम आधार संशोधन केन्द्रों पर भारी भीड़ लगी है। यदि बात की जाये जनपद में सीएससी केन्द्रों की संख्या काफी है लेकिन केवल कुछ ही जगहों पर आधारकार्ड संशोधन किया जा रहा है। इस समय गर्मी का सितम भी बढ रहा है और लोग गर्मी से त्रस्त होने के बावजूद भी आधार कार्ड संशोधन के लिए लाइन लगाये देखे जा रहे है। लोगो का कहना है कि प्रशासन को आधार संशोधन केन्द्रों को लेकर ध्यान देना चाहिए जिससे लोगो को हो रही दिक्कतों से मुक्ति मिल सके। चौरी निवासी वृद्ध मोहम्मद वसीम ने बताया कि मेरा आधार कार्ड मोबाइल से लिंक नही है जिसे लिंक कराने के लिए कई दिन से परेशान हूं लेकिन अभी तक लिंक नही हो सका। ज्ञानपुर निवासी राजबहादुर ने बताया कि किसान सम्मान निधि के लिए आधार से मोबाइल लिंक कराने की प्रकिया कराने के लिए कई दिन से चक्कर लगा रहा हूं।
गोपीगंज में रामपुर कायस्थान से आये एक वृद्ध ने प्रशासन से मांग की है इस तरह की हो रही दिक्कतों पर ध्यान दें जिससे लोगो को सहूलियत मिल सके। बहुत जगह बच्चों को लेकर अभिभावक परेशान देखे जा रहे है जहां बच्चों की जन्मतिथि या अन्य संशोधन कराना है। कोनिया निवासी कलावती देवी ने सरकार के इस प्रमाणिकता को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि सरकार के ऐसे कार्य से गरीब परेशान है। सरकार को गरीबों और आम लोगो के समस्याओं को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए। जनपद में लगभग हर जगह ऐसी ही स्थिति है और लोगो की मांग है कि जिला प्रशासन जनपद में आधार कार्ड संशोधन केन्द्रों की संख्या बढाये जिससे आम लोगो को संशोधन कराने में सहूलियत हो सके।
Discussion about this post