उत्तर प्रदेश

आरबीटी विद्यालय परिवार ने की मां सरयू की आरती

बरहज ,देवरिया। सरयू के पावन तट बरहज में आज सायं 5 बजे सायं कॉल आर बी टी विद्यालय के संयोजक – एमडी संदीप तिवारी एवं एमडी संध्या तिवारी ने सरयू घाट पर की सरयू माॅं की आरती उतारी। कार्यक्रम का शुभारम्भ 4 बजे दिन में बाबा गयादास से शोभा यात्रा निकाली गई । इस आरती के अलावा बच्चों द्वारा मनमोहक झांकी की झलकियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली कार्यक्रम से लेकर जितने भी कार्यक्रम हुए वह सभी अलग-अलग विद्यालयों से आये बच्चे – बच्चियों ने जो भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।

आर बी टी विद्यालय परिवार ने बड़ी ही अथक प्रयास और परिश्रम कर इस सरयू आरती को भव्य रूप प्रदान किया । इस आरती कार्यक्रम का उपस्थित जन समुदाय ने आनंद लिया । इस कार्यक्रम में आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास जी महाराज,नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता जायसवाल, भोलू तिवारी,संजय वर्नवाल, प्रदीप जायसवाल, श्याम सुंदर जायसवाल अनमोल मिश्रा सर्वेश तिवारी एवं आरबीटी परिवार के लोगों के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

 

Vinay Mishra