देवरिया | कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के बाद देशभर में इस घटना के विरेध में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद भी देश में लगभग हर कोने से महिलाओं के साथ हैवानियत की खबर सामने आ रही है। इस बीच देवरिया से एक और दुष्कर्म के प्रयास की खबर सामने आ रही है। देवरिया जिले में पुलिस ने रविवार को एक 45 वर्षीय व्यक्ति को अपने पड़ोस में रहने वाली 7 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार खुखुंदू थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने बच्चों के शिक्षा के लिए शहर के रामनाथ देवरिया मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहा है। रविवार की सुबह उनकी सात साल की बच्ची मोहल्ले में ही एक जनरल स्टोर से दूध का पैकेट लेने गई थी।
परिजनों का आरोप है कि उसी दौरान दुकान पर मौजूद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। बच्ची के चीखने की आवाज पर आसपास के लोग की भीड़ जमा हो गई। ज़ब परिजनों और स्थनीय लोगो को इसकी सुचना मिली तो आसपास के लोग आरोपी की पिटाई करते हुए हंगामा करने लगे। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी साथ में एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी का सीओ संजय कुमार रेड्डी सदर कोतवाल समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वही देवरिया पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। इस घटना में आरोपी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।