एडीएम देवरिया ने तटबंधों का किया निरीक्षण

Updated: 06/08/2023 at 11:29 AM
Screenshot_2023-08-06-08-49-37-80

भागलपुर /देवरिया। देवरिया जिले के एडीएम अरुण कुमार राय और एसडीएम बरहज ने बाढ़ खंड चौकियों का निरीक्षण किया तथा इसके बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी लिया।

घाघरा नदी के किनारे छित्तूपुर, देवसिया, भागलपुर नदी के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर बंधो का निरीक्षण किया।
भागलपुर ,मईल के संवेदनशील गांव छित्तूपुर , देवसिया,भागलपुर में बाढ़ के दिनों में काफी भयावह स्थिति हो जाती है। नदी में कटान होने से लोगों के खेत नदी में विलीन हो गए, लोगों ने नदी के इस रूख से एडीएम को अवगत कराया ग्रामीणों की तरफ से उदय प्रताप सिंह ने कहा कि अगर देवासिया, छित्तूपुर, भागलपुर होते हुए तटबंध मजबूत करा दिए जाते तो नदी का रुख कुछ और होता । भागलपुर , छित्तूपुर, देवसिया को बाढ़ से बचाने के लिए उन्होंने कहा की नदी के किनारे, किनारे यदि बोल्डर लग जाते तो कटान कम हो जाता।यह नदी दिन प्रतिदिन किसानों के खेतों को काटते हुए बंधे के निकट आती जा रही है। इस पर एडीएम अरुण कुमार राय ने आश्वासन देते हुए कहा की प्रपोजल तैयार कर भेजा जा रहा है।

साथ ही जिला अधिकारी ने बाढ़ से निपटने के लिए बाढ़ खंड विभाग की तैयारी तथा बांध निरीक्षण करने बरहज एसडीएम अवधेश निगम, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह, इंजीनियर नरेंद्र प्रताप सिंह, असिस्टेंट इंजीनियर अशोक कुमार द्विवेदी के साथ संवेदनशील तटबंध देवसिया, छित्तूपुर, भागलपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

First Published on: 06/08/2023 at 11:21 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India