बरहज। देवरिया बरहज तहसील के अधिवक्तागण ने विधिक परिषद प्रयागराज द्वारा बैठक कर निर्णय लिया गया कि हापुड़ की घटना पर अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है इसको लेकर पूरे प्रदेश में बार संघों का आवाहन करते हुए कहा कि 13/9/2023 घटना को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई विधिक परिषद के आवाहन पर तहसील बरहज में अधिवक्ताओं द्वारा आज मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी बरहज वह ज्ञापन सौंपते हुए हापुड़ की घटना में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वकीलों पर लगाए गए फर्जी मुकदमे हटाए जाने और अधिवक्ताओं के लिए प्रोटेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग करते उप निबंधक कार्यालय बरहज में अधिवक्ताओ ने ताला जड़ दिया जिसमें अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अध्यक्ष खुर्शेद आलम, उपाध्यक्ष नागेंद्र मिश्र, तारकेश्वर तिवारी,त्रिपुरारी मिश्र,मुरारी भारती,लक्ष्मी दीक्षित,वेद प्रकाश उपाध्याय, रामायण तिवारी,श्रवण कुमार सिंह,प्रमोद श्रीवास्तव, अरविंद प्रजाति,रणजीत मिश्र चंद्रभूषण यादव, विरेन्द्र यादव, राम मनोहर चौहान, पदाधिकारी गण एवं अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।