बरहज। देवरिया बरहज तहसील के अधिवक्तागण द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी बरहज को हापुड़ में पुलिस द्वारा वकीलों की बर बरता पूर्ण हुए लाठी चार्ज को लेकर वकीलों में काफी आक्रोश देखा गया है। वहीं अधिवक्तागण ने उप जिलाधिकारी बरहज को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हापुड़ की घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है उत्तर प्रदेश बार काउंसिल एवं संघ कहा है कि हापुड़ के पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए अधिवक्ता संघ तब तक के आंदोलन चलता रहेगा .
जब तक की अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर नहीं हो जाता देखा जाए तो आय दिन कचहरी में वकीलों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है यह बंद होना चाहिए साथ ही अधिवक्ताओं की सुरक्षा की जानी चाहिए और अधिवक्ताओं पर हो रहे फर्जी मुकदमे वापस लिए जाने चाहिए उप जिलधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामायण तिवारी, शिवदयाल सिंह, श्रवण कुमार सिंह, उदय राज चौरसिया, चंद्रगुप्त यादव,चंद्रभूषण यादव, विमलेश रावत, कमलेशनाथ तिवारी,मुरारी भारती,त्रिपुरेश मिश्र, अरविंद प्रजापति, संतोष सिंह, नागेंद्र सिंह, राकेश कुमार, रंजन कुमार, लक्ष्मी दीक्षित, रणजीत मिश्र, चंद्रभान चौरसिया,वेद प्रकाश उपाध्याय, सहित अन्य अधिवक्तागण भी उपस्थित थे।