उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं का उग्र हुआ आंदोलन

देवरिया,  जनपद में अधिवक्ताओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी है।न्यायालय से प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी न्यायालय के सामने धरना दिया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी के न होने के कारण अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए सिविल सड़क जाम कर दिया। यहां अधिवक्ता नारेबाजी करने लगे।

आपको बताते चले की वकीलों ने मंगलवार को एक बार फिर उग्र विरोध प्रदर्शन किया और सिविल लाइन्स चौरहा को जाम कर दिया. इसके चलते करीब घंटो तक सिविल लाइंस रोड जाम रहा। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे एंबुलेंस को दूसरे रास्ते भेजना पड़ा । मंगलवार सुबह ऑफिस खुलते ही वकील सड़कों पर उतर आये और जिलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हए मार्च निकाला। देवरिया के अधिवक्ता उनके साथ हुए कथित दुर्व्यवहार को लेकर डीएम के स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं और इसी मांग को लेकर वे पिछले दो हफ्तों से आंदोलन कर रहे हैं।इस दौरान यहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मुस्तैद थे।

निदेशक डाक सेवा का प्रमोशन गौरव श्रीवास्तव बने पोस्टमास्टर जनरल

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team