कानपुर। पत्रकारों के लिए कार्य करने वाले एक मात्र संगठन ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा प्रेस क्लब के तत्वधान जिला सूचना विभाग कार्यालय में वृक्ष रोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला सूचना अधिकारी आदर अदीब पावेल बंधु ने मौजूद रहकर आईरा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के साथ मिलकर पौधे लगाए और सभी पौधो की देखरेख करने का संकल्प लिया ।
बताते चलें ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन उर्फ आईरा प्रेस क्लब को वैसे तो सभी लोग पत्रकार हित के लिए कार्य करने वाली संस्था के रूप में जानते हैं पर आईरा प्रेस क्लब पत्रकार हितों के साथ साथ समय समय पर समाज हितों में भी कार्य करती रहती है । लगातार बिगड़ रहे वातावरण और ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए आईरा प्रेस क्लब ने शहर भर में करीब 15 हजार पौधे लगाने का जिम्मा उठाया है । इसी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार सुबह आईरा प्रेस क्लब से समस्त पदाधिकारी और सदस्यों ने मिलकर जिला सूचना विभाग कार्यालय में वृक्ष रोपण का कार्यक्रम रखा । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला सूचना अधिकारी आदर अदीब पावेल बंधु मौजूद रहें। जिला सूचना अधिकारी को आईरा प्रेस क्लब का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत भी किया गया । जिला सूचना अधिकारी के द्वारा आईरा प्रेस क्लब के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए बताया कि पत्रकारों की संस्था ने जो जिम्मा उठाया है वह काबिले तारीफ है समाज के अन्य वर्ग को भी इस तरह के कार्यक्रम करना चाहिए जिससे हमारे आस-पास का वातावरण स्वच्छ रह सके । इस कार्यक्रम में आईरा प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष एस पी विनायक ने पत्रकार बंधुओ से बात करते हुए बताया कि उनकी संस्था सदैव ही पत्रकार हितों के लिए कार्य करती रहती है और अब उनकी संस्था ने ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए शहर भर में हजारों पेड़ लगाने का संकल्प लिया है जिसको पूरा करना ही उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा । आईरा प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसला हयात ने बताया कि उनकी संस्था के द्वारा किया जा रहे इस कार्य से पत्रकारों के साथ-साथ आम जनमानस को भी लाभ मिलेगा । राष्ट्रीय महासचिव नदीम सिद्दीकी ने बताया कि लगातार पर्यावरण दूषित होने के कारण इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसका फायदा पूरे समाज को मिलेगा । आईरा प्रेस क्लब के द्वारा किए गए इस कार्यक्रम में मेरा के समस्त पदाधिकारी के साथ-साथ अधिकांश सदस्य भी मौजूद है ।
देवरिया में कारगिल दिवस पर दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि