पृथ्वी को पापियों से मुक्त करने के लिए अवतरित हुए थे भगवान श्री कृष्ण
बरहज ,देवरिया। अनंत पीठ आश्रम बरहज में श्री कृष्ण जन्म महोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया गया सर्वप्रथम आश्रम के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास द्वारा द्वारा वैदिक मित्रों के बीच पूजन का कार्यक्रम पंडित कृष्ण मुरारी तिवारी प्रधानाचार्य एवं पंडित विनय मिश्र द्वारा प्रारंभ कराया गया.
तत्पश्चात अखंड हर कीर्तन प्रदीप शुक्ला की टीम द्वारा प्रारंभ किया गया श्री कृष्ण जन्म महोत्सव के अवसर पर आश्रम के पीठाधीश्वर ने कहा कि पृथ्वी को पापियों से मुक्त करने के लिए अवतरित हुए थे भगवान कृष्ण पंडित विनय मिश्र ने उपस्थित भक्तों को जानकारी देते हुए बताया कि जब जब हो ही धर्म की हानि बाढ़े असुर महा अभिमानी तब तब प्रभु धरि मनुज शरीरा हरहि सदा सज्जन भव पीरा। जब जब पृथ्वी पर पाप बढ़ जाता है तब भगवान किसी न किसी रूप में इस पृथ्वी पर अवतरित होते हैं और दुष्टों का संघार करके पृथ्वी को पाप से मुक्त करते हैं तथा साधु संत जनों की रक्षा करते हैं जिस प्रकार से भगवान ने महाभारत काल में पाप बढ़ जाने के कारण पृथ्वी की रक्षा करते हुए साधु जनों की रक्षा किया ठीक उसी प्रकार भारत को समस्त पापों से मुक्त करके साधु जनों एवं सज्जनों की भगवान रक्षा करें यही सब हम सभी ईश्वर से कामना करते हैं इस कार्यक्रम में आंचल पाठक, सुजीत पांडे, सुजीत सोनी, सुजीत यादव, मुरारी मिश्र, अनमोल मिश्र, संजय मिश्र ,अवधेश पाल, अभय पांडे, हरिशंकर पांडे, गिरीश मिश्र, मानस मिश्र, और राघवेंद्र शुक्ला, प्रभुनाथ शर्मा, के साथ अन्य गणमान्य मान्य लोग उपस्थित रहे।