शहनेयाज़ अहमद
मडियाहू , जौनपुर।स्थानीय नगर के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में 51 घंटा अखंड हरिकीर्तन सीताराम सीताराम मंत्रोचारण संपन्न हुआ ।
एवं शाम को प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजक एस सी एल इंटरनेशनल स्कूल मई डीह रोड मड़ियाहू के प्रबंधक श्री छोटे लाल गुप्ता जी का मानना है ।
कि इस युग में श्री राम के नाम मात्र से ही जीवन के भवसागर को पार किया जा सकता है।
एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आचरण का अनुपालन करने से हैं। समाज में समरसता आ सकती है ।
प्रभु श्री राम पूरे समाज का कल्याण करें। इस मौके पर माननीय विधायक डॉक्टर आर के पटेल जी, जिला अध्यक्ष श्री रामविलास पाल ,अनिल दुबे , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री ब्रह्मदेव मिश्रा , श्री राजेश सिंह, भैया राम पटेल, मड़ियाहूं पीजी कॉलेज प्राचार्य श्री सुरेश पाठक जिला प्रचारक , आनंद पाठक , सुरेश गुप्ता , संजीव गुप्ता ,दिनेश यादव, वीरेंद्र यादव ,अनिल गुप्ता, मनोज चौरसिया, पूर्व चेयरमैन कमला प्रसाद साहू समाजसेवी परमजीत सिंह रामचंद्र गुप्ता आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसी दिन आयोजक के पौत्र का जन्मदिन भी बड़े उत्साह से मनाया गया। सभी लोगो ने अपना आशीर्वाद देकर बच्चें के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।