पितृ पक्ष में हमेशा मध्यान्ह समय में करें पूजन – आचार्य अजय शुक्ल

Updated: 13/09/2024 at 7:42 PM
1001619480

पितृ पक्ष का आरंभ 18 सितंबर से समापन 2 अक्टूबर को

सलेमपुर, देवरिया। पूरा पितृ पक्ष पितरों को समर्पित होता है, हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद पूर्णिमा तिथि का आरंभ 17 सितंबर को सुबह 11 बजकर 44 मिनट से शुरू हो रहा है।पूर्णिमा तिथि का समापन 18 सितंबर को सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर होगा।पूर्णिमा श्राद्ध 17 सितंबर को किया जाएगा। उक्त बातें बताते हुए आचार्य अजय शुक्ल ने कहा कि इस बार प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध तिथि 18 सितंबर को पड़ रही है। श्राद्ध पक्ष की शुरुआत प्रतिपदा तिथि से होती है।इसलिए इस बार 18 सितंबर से पिंडदान, तर्पण, ब्राह्मण भोजन,और दान जैसे अन्य दूसरे कार्य शुरू किया जायेगा। इस बार पितृ पक्ष का आरंभ 18 सितंबर से होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। 

आचार्य अजय शुक्ल ने कहा कि पितृ पक्ष में हमेशा पितरों की पूजा अर्चना मध्यान्ह में ही करना श्रेयस्कर होता है। पितरों का तर्पण शुद्ध जल, सफेद फूल,और काले तिल से करें।इसके साथ ही पितरों का पिंडदान सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट के बीच किया जा सकता है। पित्र पक्ष के दौरान खीरा, सरसों का साग,करेला, अरबी, चुकंदर, शलजम, गाजर, मूली,सुरन, और जमीन के नीचे उगने वाली सब्जियों की खाने की मनाही है। पितरों का प्रसन्न करने के लिए पितृ पक्ष के 16 दिनों में तामसिक भोजन जैसे मीट, मछली, अंडे, लहसुन, प्याज को नही खाना चाहिए। नही तो पित्र दोष से आप मुक्त नहीं हो सकते हैं, आपका जीवन कष्टमय हो सकता है। पितरों की पूजा अर्चना हमेशा पवित्र मन से शुद्ध हो कर करें। आपका पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता रहेगा।

First Published on: 13/09/2024 at 7:42 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India