देवरिया ।राष्ट्रीय अन्धता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तरकुलवॉ में एक अतिरिक्त नेत्र आपरेशन थिएटर स्थापित किया जायेगा, माह अक्टूबर 2021 से आपरेशन का कार्य प्रारम्भ करने का लक्ष्य जिलाधिकारी अशुतोष निरंजन तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० आलोक पाण्डेय द्वारा निर्धारित किया गया है । यह केन्द्र बिना किसी अतिरिक्त बजट के, मात्र उपलब्ध संसाधनों के अधार पर स्थापित किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तरकुलवों में उपलब्ध कक्षों को ओ०टी० रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। अधीक्षक, सी.एस.सी. तरकुलवां द्वारा प्रस्तावित ओ०टी० कक्ष के सौन्द्रीकरण, स्टाफ नर्स, अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता दी जा रही है। जिला चिकित्सालय देवरिया के नेत्र ओ0टी0 में इस कार्यक्रम के तहत उपलब्ध तीन आप्थालमिक माईक्रोस्कोप में से एक माईक्रोस्कोप इस केन्द्र पर स्थानान्तरित एंव स्थापित किया जायेगा। सा०स्वा०केन्द्र सोनाडी में तैनात नेत्र सर्जन डा० पंकज कुमार श्रीवास्तव जिन्हे गत वर्ष जिला नेत्र सचल दल में तैनात किया गया था को इस केन्द्र के संचालन का प्रभार दिया गया है। केन्द्र की स्थापना एंव नेत्र आपरेशन का कार्य प्रारम्भ कराने का दायित्व डा० बी०पी०सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आर०सी०एच०) तथा डा० संजय चन्द्र अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एंव नोडल अधिकारी को पर्यवेक्षण का दायित्व सौपा गया है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० आलोक पाण्डेय ने कहा कि इस केन्द्र के प्रारम्भ होने से विकास खण्ड देसही देवरिया, तरकुलवों तथा पथरदेवा के जनता को विशेष लाभ होगा, नेत्र परीक्षण एंव आपरेशन के लिये अब तक जिला चिकित्सालय में जाना पड़ता था। इस केन्द्र पर आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत कार्ड धारको को अत्याधुनिक आपरेशन विधि (फैको ) एंव उच्च गुणवत्ता के फोल्डेबल लेन्स, जैसे विशेष लाभ दिये जाने की व्यवस्था की जा रही है।
Discussion about this post