गोपीगंज थाना क्षेत्र के गेराई की निवासी थी महिला।
भेड़ चराते समय वृद्ध महिला आई ट्रैन की चपेट में।
- Advertisement -
भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर शनिवार की सुबह में एक वृद्ध महिला की ट्रैन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक गेराई निवासी धर्मी देवी (70) पत्नी राम खेलावन पाल शनिवार की सुबह अपनी भेड़ों को चरा रही थी कि इसी बीच कुछ भेड़ रेलवे पटरी पर चली गई। धर्मी देवी ने भेड़ों को पटरी से हटाने के लिए गई और इसी बीच डेमू ट्रैन आ गई और महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सभी भेड़े भागकर सुरक्षित है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया