प्रमोद गुप्ता
देवरिया, भाटपार रानी तहसील क्षेत्र विकास खंड बनकटा के विद्युत वितरण खण्ड बनकटिया दुवे से जुडे हुए सभी ग्राम पंचायते में जिसमे आपके द्वारा विद्युत वितरण व्यवस्था की जाती है। उस ग्राम के ग्राम प्रधान व समाज सेवी ने विद्युत वितरण उप केंद्र के जेई को विद्युत व्यवस्था चौपट होने के संबंध में एक पत्रक दिया जिसमे बताया गया की विगत एक माह से सभी ग्राम पंचायतो में लो. वोल्टेज की भारी समस्या है व लगभग 6 से 7 घटे आपके विद्युत उपकेन्द्र से बिजली सप्लाई दी जा रही है। जवकी मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 18 से 20 घंटे विद्युत सप्लाई का आदेश जारी किया गया है.
इस समय गर्मी चरम सीमा पर है व किसान धान रोपाई का कार्य भी कर रहे जबकी हमारे यहा कोई ट्यूबेल नही चल पा रहा है स्थिती यह है कि हम जन प्रतिनिधियो / प्रधान गण से गांव में जनता आक्रोसित होकर आए दिन विद्युत उपकेन्द्र पर जाने की बात कर रही है स्थिती यह है कि अगर विद्युत व्यवस्था तुरन्त बहाल नहीं की गई तो हम सभी प्रधान गण व क्षेत्र की जनता तीन दिवस वाद दिनांक- 18/07/2023 को विद्युत उपकेन्द्र वनकटिया पर धरना पर बैठने को बाध्य हो जायेंगे जिसकी सारी जिम्मेवार विद्युत विभाग की होगी। बनकटा विकास खंड प्रधान संघ के अध्यक्ष अनिल यादव प्रधान कृष्णकान्त सिंह कोठा प्रधान बनकटा बंजरीया ग्राम प्रधान बनकटिया,ग्राम प्रधान रामपुर बुजुर्ग,ग्राम प्रधान भुडवार,ग्राम प्रधान छेरिया,ग्राम प्रधान एकडंगा, समाज सेवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कृषि मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश