महामारी में अवसर तलाशता पशुपालन विभाग

Updated: 16/09/2023 at 9:46 AM
1000404735

पुनीत पाठक//डुमरियागंज/सिद्धार्थ नगर (यूपी)

*महामारी में अवसर तलाशता पशुपालन विभाग, इन्जेक्शन लगाने के नाम पर पशु पलको से लिया 200-200 रूपये*
*गोवंशो में तेजी से पांव पसारता लंपी वायरस*
*जगदीशपुर में लंपी वायरस ने ली एक गोवंश की जान*
आपको बताते चलें कि डुमरियागंज ब्लॉक के जगदीशपुर ग्राम में इस समय लंपी वायरस से कई गोवंश संक्रमित हैं *लंपी वायरस से ही संक्रमित गाँव के जानेश्वर शुक्ला की गाभिन गाय की की मृत्यु हो गई*, *इन्द्रावती पान्डेय की बछिया पिछले 15-16 दिनों से संक्रमित है करीब 3000-3500 रुपये इलाज पर खर्च कर चुकीं हैं, बब्लू पान्डेय की गाभिन गाय पिछले 04-05 दिनों से संक्रमित है इलाज करा रहे हैं*
*गाँव के ही जानेश्वर शुक्ला व बब्लू पान्डेय द्वारा बताया गया कि राजकीय पशु चिकित्सालय डुमरियागंज के जिम्मेदारों द्वारा इस तरह से फैल रही महामारी में इन्जेक्शन लगाने के नाम पर प्रति मवेशी 200-200 रूपये का ले लिया गया*
लंबी वायरस अब तक भारतवर्ष के लगभग 18 राज्यों के 272 जिलों सहित सिद्धार्थ नगर जनपद में में भी तेजी से पांव पसार रहा है एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक पूरे भारत वर्ष में 15 लाख से अधिक पशु इसके चपेट में है इस रोग से पूरे भारतवर्ष में लगभग 100000 पशुओं की मौत हो चुकी है
*क्या है लंबी वायरस*- ग्लोबल एलाइंस फॉर वैक्सीन एन्ड इम्यूनाइजेशन के मुताबिक लंबी वायरस पशुओं में होने वाला एक चर्म रोग है गाय भैंसों में होने वाला यह रोग कैपरी पाक्स वायरस से होता है यह वायरस गेट पाक्स और शिव पाक्स फैमिली वायरस का हिस्सा है लंपी वायरस मावेशियों में खून चूसने वाले कीड़े के जरिए फैलता है
*लंपी वायरस के लक्षण*- इस वायरस के संक्रमित होने पर 4 से 14 दिन में लक्षण दिखाई देने लगते हैं इससे पशुओं को तेज बुखार होता है इसके पश्चात संक्रमित पशु के पेट, पीठ व गर्दन सहित पूरे शरीर पर गोल-गोल धब्बे पड़ने लगते हैं जो आगे चलकर घाव के रूप में हो जाते हैं और मवाद भी आने लगता है इससे पीड़ित जानवर का वजन भी बहुत तेजी से घटने लगता है

First Published on: 16/09/2023 at 9:46 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India