अंश फाउंडेशन ट्रस्ट ने निराश्रित लोगों में बांटा दीपावली के पर्व पर सामग्री

Updated: 13/11/2023 at 12:31 PM
Ansh Foundation Trust

बरहज ,देवरिया।

प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी अंश फाउंडेशन ट्रस्ट ने गरीब निराश्रित एवं असहाय लोगों में दीपावली पर दीप उत्सव कार्यक्रम को मनाने के लिए गिफ्ट पैकेट तैयार किया और उसे वितरित किया उन फाउंडेशन के अध्यक्ष अभय पांडे से बात करने पर उन्होंने बताया कि पैकेट के अंदर सरसों का तेल, दिया, मोमबत्ती, अगरबत्ती, माचीस रूई की बत्ती, मिष्ठान रखा गया है। जिसका पैकेट बनाकर के असहाय लोगों के बीच बांटा गया ताकि वह भी इस प्रकाश पर्व को बड़े उत्साह के साथ अपने परिवार के साथ मना सके इसके लिए हर वर्ष दीपावली दिन पर अंश फाउंडेशन के सदस्यों के सहयोग से यह कार्य किया जाता रहा है। सहयोगियों में तेज नारायण यादव ,निर्भय कुमार पांडे, ओमप्रकाश मद्धेशिया, अमित कुशवाहा, विनय मिश्र,राघवेंद्र प्रताप सिंह ,का विशेष सहयोग रहा है साथ ही देवेंद्र मिश्रा प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा के द्वारा भी विशेष सहयोग दिया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्भय पांडे, पुष्पा पांडे, अभिषेक पांडे, ओमप्रकाश मद्धेशिया, प्रदीप कुमार ,प्रिंस कुमार पांडे ,ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई यह गिफ्ट ज्ञान छपरा, तेलिया, तथा बरहज रोड पर रहने वाले असहाय लोगों के साथ ही बरहज से भलूअनी रोड पर असहाय लोगों के पैकेट वितरण किया गया। से बाहर सोनबरसा, पोखारभिंडा, वीरपुर, महुईसंग्राम, मूवी मिश्रा गोहरिया, गांव में भी गरीबो को दिया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने अभी बताया कि इस वर्ष ठंड के मौसम में हम प्रत्येक गांव में अपने टीम को सक्रिय करेंगे तथा जन सहयोग से जितना संभव हो सकता है उतना मदद किया जाएगा। 


युवती के साथ रेप की कोशिश पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

First Published on: 13/11/2023 at 12:31 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India