देवरिया । अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/परियोजना निदेशक कुँवर पंकज ने सर्वधारण को अवगत कराया है कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत एकल ऋण अधिकतम 2.00 लाख रू० तथा समूह ऋण 10.00 लाख रू० कार्य स्थापित किये जाने हेतु दिये जाने का प्रावधान है। इच्छुक लाभार्थी डूडा कार्यालय देवरिया से प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आवेदन प्राप्त कर सकते है, उक्त आवेदन पूर्णतः निःशुल्क है। अधिक जानकारी के लिये 8353982345, 7052152443 7052152538 पर सम्पर्क कर सकते है।
Discussion about this post