बरहज, देवरिया। बरहज नगर क्षेत्र के मां सरयू के पावन तट पर छठ पूजा के अवसर पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने पुत्रों के लिए लंबी उम्र की कामना की आज मां सरयू के पावन तट पूरे रोशनी से जगमगा उठा नगर से लेकर सरयू तट तक चारों तरफ सुंदर दृश्य में उजाला रहा। यह व्यवस्था नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के अध्यक्ष श्वेता जायसवाल पति श्याम सुंदर जायसवाल द्वारा किया गया था।श्रद्धालुओं का अपार जन समूह ने कहा कि इस तरह की पहली बार देखा गया है कहीं से किसी भी श्रद्धालु को कोई कठिनाई नहीं आई है सभी श्रद्धालुओं में सहज ढंग भगवान सूर्य नारायण की पुजा अर्चना किया। सरयू 10 घाटों पर एक तरह की व्यवस्था की गई थी जगह-जगह घाटों पर पुलिस बल के जवान एव नगर पालिका के कर्मचारी गण आम जनमानस की सेवा में तत्पर पर दिखे ,सरयू तट का पूरा माहौल भक्तिमय रहा।
नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल पत्नी श्याम सुंदर जायसवाल महिलाओं के बीच स्वयं छठ व्रत रखकर उगते सूर्य नारायण का पुजन किया। माता बहनों ने सूर्य को धूप दीप पुष्प अर्पित कर प्रणाम किया । एवं एक दूसरे को प्रसाद वितरित किया ,सरयू तट क्षेत्र में बरहज के क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह, उप जिला अधिकारी अवधेश निगम, तहसीलदार बरहज, थाना जितेंद्र सिंह, उप निरीक्षक करुणेश राय, उप निरीक्षक एस एन राय, सदानंद यादव ,शेषनाथ कनौजिया ,कांस्टेबल अजय यादव ,आशीष यादव, विक्रांत सिंह राहुल कुमार, विमलेश मिश्रा,शशिकांत कुमार, एवं महिला कांस्टेबल वर्षा पाठक, ज्योति अग्रहरि, किरण चौहान ,सुरक्षा में लगी रही प्रशासन की व्यवस्था नगर से लेकर सरयू तट काफी सराहनीय रहा।