Updated: 25/11/2023 at 6:49 PM
![बांसी विधानसभा अंतर्गत ग्राम सभा देवगह में हिमाचल प्रदेश के महामहिम का हुआ आगमन 1 Arrival of His Excellency of Himachal Pradesh in Gram Sabha Devgah under Bansi Assembly](https://thefaceofindia.in/wp-content/uploads/jet-form-builder/dc192808b0f35ded34f7a02d06c89e4d/2023/11/d2d440d2-5e40-40a5-b7af-4dfc91102b0f-e1700918229535-1080x628.jpg)
बृजेश कुमार वासी संवाददाता। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर के बांसी विधानसभा के देवगह ग्राम सभा में नव निर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हिमांचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला जी का स्वागत कर आशीर्वाद प्रताप किया ।आदरणीय महामहिम जी ने प्राण प्रतिष्ठा पर जनसमूह को संबोधित करते हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। और सिद्धार्थनगर जिले की भूरि- भूरि प्रशंसा की। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के आगमन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह आदि कार्यकर्ताओं के साथ देवघर में उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से जिला कार्यसमिति प्रभाष्कर राय आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
First Published on: 25/11/2023 at 6:49 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments