बृजेश कुमार वासी संवाददाता। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर के बांसी विधानसभा के देवगह ग्राम सभा में नव निर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हिमांचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला जी का स्वागत कर आशीर्वाद प्रताप किया ।आदरणीय महामहिम जी ने प्राण प्रतिष्ठा पर जनसमूह को संबोधित करते हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। और सिद्धार्थनगर जिले की भूरि- भूरि प्रशंसा की। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के आगमन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह आदि कार्यकर्ताओं के साथ देवघर में उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से जिला कार्यसमिति प्रभाष्कर राय आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।