आशीष ने बरहज के शान को बढ़ाते हुए राजस्थान के पहलवान बब्बर सिंह को किया पराजित

Updated: 15/09/2023 at 8:21 PM
आशीष

बरहज। देवरिया बरहज प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोट की देवी माई के स्थान पर दंगल का विशाल आयोजन किया गया पिछले 15 वर्षों से कोदई सोनकर द्वारा दंगल किया जाता रहा है। भारतीय परंपरा का यह अत्यंत प्राचीन खेल कुश्ती है जिसमें हमारी प्राचीन क्रीडा का समावेश मिलता है जो विलुप्त होने के कगार पर है लेकिन आज भी उत्तर भारत में इस क्रीडा को जागृत रखने के लिए लोग प्रयासरत हैं अतः आज दंगल में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगो प्रति भाग किया जिसमें उत्तर प्रदेश के बनारस, मुगलसराय, झांसी, गोरखपुर,आजमगढ़, मऊ, तथा राज्य के बाहर बिहार एवं राजस्थान के प्रतिभागी भी इस दंगल में भाग लिए.

जिसमें से बरहज के प्रतिभागी आशीष ने बरहज कि शान को बढ़ाते हुए राजस्थान के पहलवान बब्बर सिंह को पराजित कर 11000 हजार इनाम के हकदार हुए इसी क्रम में नेपाल से आए हुए रोहित थापा ने तीन पहलवानों को पराजित करते हुए जीत हासिल की इस कार्यक्रम के आयोजन कोदई सोनकर द्वारा किया गया था अखिल भारतीय सोनकर अखाड़ा कमेटी द्वारा दंगल का आयोजन किया गया आज के कार्यक्रम के के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री प्रकाश पाल रहे दंगल के इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

First Published on: 15/09/2023 at 8:21 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India