उत्तर प्रदेश

सलेमपुर में एक करोड़ की अष्टधातु की मूर्ति बरामद,पांच गिरफ्तार

इनोवा से लेकर कहीं जा रहे थे,रास्ते में चेकिंग के दौरान पकड़े गए

पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

पुनीत कुमार पांडेय की रिपोर्ट

देवरिया: आज दिनांक 18.09.2023 को थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा नदावर पुल के पास संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान एक इनोवा चार पहिया वाहन से 1 विशिष्ट धातु की मूर्ति के साथ 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। जिनमे रमाकान्त कुशवाहा पुत्र स्व० छट्टू कुशवाहा निवासी टोला अहिबरन राय थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया, आकाश यादव पुत्र बृजभान यादव निवासी मुजफ्फरपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़, सतीशचन्द्र ध्यानी पुत्र स्वo फिरती राम निवासी राजेपुर थाना सराय ख्वाजा जनपद देवरिया , राधेश्याम गौतम पुत्र स्व० कन्हैया लाल निवासी देवपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़, प्रशान्त पाटिल पुत्र विक्रम पाटिल निवासी धरमपुर थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त मूर्ति अष्टधातु की है।

जिसकी बाजारू कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये से अधिक है। पुलिस टीम द्वारा बरामद विशिष्ट धातु मूर्ति वजन 8 कि०ग्रा० है। चार पहिया वाहन को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सलेमपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधि कार्यवाही की जा रही है। . यह बरामदगी दरोगा अश्वनी प्रधान थाना सलेमपुर और उनकी टीम द्वारा किया गया है।

गोनहा डीह अस्पताल में अभय प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया आयुष्मान भव कार्यक्रम शुभारंभ

mrshubhu

Share
Published by
mrshubhu