देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त एसीबी की हिरासत में

Updated: 22/09/2024 at 3:10 PM
1001651387

भरतपुर। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के के खंडेलवाल को भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर की टीम द्वारा ₹3,60,000 हजार की राशि के साथ रंगे हाथो लिया गया हिरासत में। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह द्वारा की गई इस कार्यवाही में किसी के साथ निजी कार में जयुपर जाते समय सेवर के आमोली टोलप्लाज पर की गई कार्यवाही में सहायक आयुक्त के के खंडेलवाल के पास मिली इस मोटी रकम का नही दे पाए बे कोई संतुष्टिपूर्ण जबाब। ब्यूरो सूत्रों के अनुसार खंडेलवाल ने दिए जो जबाब उससे ब्यूरो के अधिकारी नही हुए संतुष्ट। सूत्रों ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय से निर्देश का किया जा रहा है इंतजार इसके बाद खंडेलवाल की गिरफ्तारी की औपचारिकता की जाएगी पूरी। गौरतलब है कि लंबे समय से भरतपुर में जमे खंडेलवाल पर ब्यूरो की काफी दिनों से थी नजर।

First Published on: 22/09/2024 at 3:10 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India