बरहज। देवरिया बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महेन में अति प्राचीन भगवान भोलेनाथ का मंदिर जहां पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 50051 दीपों से भगवान शिव की आरती हुई जिससे भगवान शिव का मंदिर और पोखरा जगमगा उठा इस भव्य आरती का आनंद क्षेत्र के तमाम गांव से आई हुई भीड़ ने आरती कर आनंद लिया अगल-बगल के गांव महेन, भदीला दोयम, दुबौली, पटखौली, ससरांव, मोहरा, समोगर, कपरवार, खोरी,फकईपुर, महेन सहित 25 गांव के लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के आयोजक पंकज विश्वकर्मा ने कहा कि यह हम सभी क्षेत्रवासियों का सौभाग्य है कि हम लोगों के क्षेत्र में बाबा महेंद्रनाथ का यह पावन स्थान आज क्षेत्र की जनता द्वारा भगवान भोलेनाथ की भव्य आरती की गई मेरा यह प्रयास रहेगा की इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक सावन के अंतिम समय में एक बार जरूर हो ।कार्यक्रम में विजय सिंह रिंकू ,डॉ अमित राय, मोहन पाठक, डॉ अजय मिश्रा ,अरविंद तिवारी, अजीत जायसवाल, अनिल सोनकर, राजू तिवारी, मनीष मल्ल ,धीरु, प्रमोद मिश्रा, अनिल राय, काशीपति शुक्ला, सुनील चतुर्वेदी, पूर्व प्रधान राजीव उपाध्याय महेन, मदन मोहन तिवारी ,डॉ राम विश्वास पांडे ,अजय सिंह, आदित्य तिवारी, भरत तिवारी, आदित्य पाठक, सुमित पाठक, ऋषभ दीक्षित, उषा देवी, गीता देवी, क्षमा पांडे, पुष्पा अभिमन्यु पांडेय, आदि सहित हजारों की संख्या में श्रद्धांलुओ की भीड़ लगी जो हजारों भक्त मौजूद रहे।
उत्कृष्ट विद्यालय दमोह के छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली