बरहज । देवरिया बरहज स्थानीय बाबा राघव दास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओ को जॉब ओरिएंटेड स्किल्स के बारे जानकारी दी। प्राचार्य प्रोफेसर शंभूनाथ तिवारी ने कहा कि कॉलेज की पढ़ाई के बाद सबसे पहली आवश्यकता छात्रों के लिए नौकरी ढूंढना होता है। ऐसे में नौकरी पाने के लिए जरूरी कौशल का विकास आवश्यक है। छात्र अपने व्यक्तित्व में उन सभी कौशलों का विकास करें जिससे कि उनके रोजगार पाने में आसानी हो सके। इंस्पिरो एजुकेटर्स मुंबई के ट्रेनर ओंकार कुमार एवं गौरव कुमार ने पीपीटी के माध्यम से छात्रों कौशल विकसित करने के तरीकों के बारे में बताया । संबोधित करते हुए ओंकार ने कहा कि आज का समय स्किल्स का समय है। यदि कोई व्यक्तित्व बिना कौशल है तो उसका विकास भी संभव नहीं है। ऐसे में इंस्पीरो एजुकेटर्स छात्रों को इस बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराता है कि नौकरी के लिए वह किस प्रकार से अपने को तैयार करेंगे। इसके लिए उनके अंदर विभिन्न कौशलों का विकास किया जाता है। दिए जाने वाले प्रशिक्षण में उन्होंने कम्युनिकेशन स्किल्स, नेटवर्किंग स्किल रिटन स्किल रिसर्च स्किल्स, एम.एस.ऑफिस सॉफ्टवेयर, टीमवर्क, ऑर्गेनाइजेशनल स्किल्स, डिसीजन मेकिंग स्किल्स, रिज्यूम्स स्क्रीनिंग के साथ ही साथ एप्टीट्यूड सेशन, मॉक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, ग्रूमिंग सेशन, कॉर्पोरेट सेशन, रिज्यूम बिल्डिंग, मॉक इंटरव्यू, सर्टिफिकेशन इंटर्नशिप एंड प्लेसमेंट अस्सिटेंस के बारे में उनके द्वारा जानकारी दी गई, ताकि वह अपने आप को नौकरी के लिए तैयार कर सके।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महाविद्यालय के डॉ. सूरज गुप्ता, डॉ.मंजू यादव, डॉ.अरविंद पांडेय(राजनीति विज्ञान),डॉ.अविकल शर्मा, डॉ. विनय कुमार तिवारी, डॉ. सज्जन कुमार गुप्ता, कंचन तिवारी,मनीष श्रीवास्तव, रवींद्र मिश्र, विनय कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे।