उत्तर प्रदेश

चला बाबा का बुलडोजर !

बांसी। आदर्श नगर पालिका/बांसी तहसील रामलीला मैदान मंगल बाजार स्थित राजस्व और पुलिस की टीम ने हटवाया गया अवैध अतिक्रमण जिलाधिकारी संजीव रंजन के निर्देश पर एसडीएम बांसी प्रमोद कुमार के निर्देशन में बासी राजस्व टीम और पुलिस की टीम के साथ हटवाया अवैध अतिक्रमण।पुलिस और प्रशासन की टीम ने एसडीएम प्रमोद कुमार के आदेश परजेसीबी लगाकर कड़ी सुरक्षा के बीच अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया।  वासी एसडीएम प्रमोद कुमार ने स्थाई कब्जादारों को सख्त जाता चेतावनी देते हुए बताया कि आप जल्द से जल्द जो भी बचा हुआ उसका मुझे को हटा लें साथ ही उन्हें कबजेदारों के खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया। यह पूरा प्रकरण विगत कुछ दिन पहले हुई पैमाइश के बाद कार्रवाई की गई।

Brijesh Kumar

Share
Published by
Brijesh Kumar