खेल से शरीर का होता है सर्वांगीण विकास – सत्यम पाण्डेय
सलेमपुर, देवरिया । क्षेत्र के बभनौली पाण्डेय में खिरोधरी बाबा स्मारक कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में केंद्रीय विद्यालय चेरो को बड़हरा की टीम ने हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया । मैच का शुभारंभ युवा कांग्रेस कांग्रेस जिला महासचिव सत्यम पाण्डेय व सपा नेता कुलदीप यादव ने फीता काटकर किया । इस दौरान सम्बोधित करते हुए सत्यम पाण्डेय ने कहा कि खेल से शरीर का सर्वांगीण विकास होता है ।खेल को हमेशा सद्भावना से खेलना चाहिए । सपा नेता कुलदीप यादव ने कहा कि युवाओं ने इस तरह का आयोजन कर लोगों को इस खेल के प्रति जागरूक करने का काम किया है ।समाज सेवी सतीश सिंह ने कहा कि जो परिश्रम करेगा सफलता उसका कदम चूमेगी ।
