द फेस ऑफ इंडिया*/बसन्त कुमार मिश्र/कपरवार/बरहज/कपरवार
कपरवार। बरहज ग्राम पंचायत कपरवार में रामलीला मैदान में रविवार के दिन मे रामदेव के वानर सेना द्वारा सेतुबांध का निर्माण किया गया , तथा वही लक्षण शक्ति लीला का मंचन किया गया।जिसमे मूर्च्छित भाई के प्रति प्रभु श्रीराम का विलाप देख जनता व्याकुल हो उठी जाती है। लक्षण के होश आने पर प्रभु श्रीराम की सेना का खुशी का ठिकाना न रहा।जवकि जयघोष से समुचा रामलीला मैदान गूंज उठा ।
- Advertisement -
रामलीला मे सर्व प्रथम सेवानिवृत्त शिक्षक गंगा पांडेय द्वारा प्रभु श्रीराम की सुंदर झांकी की आरती की गयी। रामलीला मे लंका पर चढ़ाई करने के लिए प्रभु श्रीराम की आज्ञा पर नल नील के सहयोग से समुद्र पर सेतु निर्माण किया जाता है। रणभूमि मे बिगुल बजने पर धर्म और अधर्म की लड़ाई शुरू हो जाता है।
वही मेघनाथ की बाण से मूर्च्छित होकर लक्ष्मण भूमि पर गिर जाते है। इससे वानरी सेना मे खलबली व शोक की लहर दौड़ गई,तथा विभीषण के बताए अनुसार महावीर हनुमान लंका से घर सहित सुषेन वैद्य को उठा लाते है।
उसके बाद हनुमान जी हिमालय पर्वत से संजीवनी बूटी लाकर लखन लाल को होश मे देख रामादल जय श्रीराम के नारे लगने लगे।इस दौरान पर गंगा पांडेय, ध्रुव पांडेय, सच्चिदानंद तिवारी,हरिशंकर ओझा,सुलभ तिवारी,दुन्रा तिवारी,अनिरुद्ध तिवारी, सुधाकर पांडेय, रविंद्र दुबे,तारकेश्वर पांडेय, कृष्णा पांडेय, जगदीश दुबे, सिंह,इष्टदेव पांडेय,देवेश सिंह, शत्रुघ्न सिंह,बसन्त कुमार मिश्र अरविंद सिंह,सरवन गुप्ता, भरथ गोंड आदि गणमान्य उपस्थित रहे।